Latest Announcement
वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा 14 अवैध निर्माणकर्ता के विरूद्ध एफ0आई0आर0 -

वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी

 

प्रेस-विज्ञप्ति

 

वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा 14 अवैध निर्माणकर्ता के विरूद्ध एफ0आई0आर0 -

 

वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा 14 अवैध निर्माणकर्ता के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराया गया है। अनधिकृत निर्माण करने वालो के विरूद्ध व्यापक अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। अवैध निर्माण के विरूद्ध मुख्यतः निम्नवत् कार्यवाही की गयी है-

 

अवैध निर्माणों पर सील की कार्रवाई: कुल 41 अवैध निर्माणों को मौके पर सील कराते हुए संबंधित थाने की पुलिस अभिरक्षा में सौंपा गया।

 

अवैध प्लाटिंग का ध्वस्तीकरण: 12 स्थानों पर की जा रही 22 हेक्टेयर अवैध प्लाटिंग को मौके पर ध्वस्त किया गया।

 

एफआईआर दर्ज: 14 अवैध निर्माणकर्ताओं के खिलाफ विभिन्न थानों में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज कराई गई। एफआईआर निम्नलिखित थानों में दर्ज की गई हैं:

 

थाना-चौबेपुर: 05

थाना-लालपुर: 01

थाना-लंका: 02

थाना-रामनगर: 01

थाना-कोतवाली: 01

थाना-चौक: 02

थाना-रोहनिया: 01

थाना-सिगरा: 01

 

वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग द्वारा निर्देशित किया गया है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें अन्यथा की स्थिति में प्रभावी कार्यवाही की जाएगी जिससे होने वाली किसी भी क्षति के लिए अवैध निर्माणकर्ता स्वयं जिम्मेदार होंगे।