दिनांक 30.07.2025 को जोन-01 में अवैध निर्माण के विरुद्ध सील की कार्यवाही सम्पादित की गयी।
उपाध्यक्ष महोदय द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में जोन-01 में अवैध निर्माण के विरुद्ध सील की कार्यवाही सम्पादित की गयी।
वार्ड-शिवपुर, शि० 8/27 गिलट बाजर पेट्रोल पम्प के पूर्व कैलाश सोनकर व पप्पू सोनकर पुत्र नत्थू सोनकर द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराए लगभग द्वारा 167.00 वर्गमीटर में बीजी तल का निर्माण कार्य कराये जाने पर उक्त अनाधिकृत निर्माण के विरूद्ध उ०प्र० नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत नोटिस की कार्यवाही करते हुए उक्त निर्माण को दिनांक 30.07.2025 को स्थल को सील कर दिया गया।
मौके पर जोनल अधिकारी शिवजी मिश्रा एवं अवर अभियंता रोहित कुमार तथा प्रवर्तन दल सहित समस्त सुपरवाइजर व पुलिस बल उपस्थित रहे।
(उपाध्यक्ष महोदय द्वारा आम जन मानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें अन्यथा की स्थिति में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।)