दिनांक 30 जुलाई 2025, वायु प्रदूषण नियंत्रण को लेकर नवनिर्माण गतिविधियों पर सख्त निगरानी — 103 प्रकरणों का निस्तारण
वायु प्रदूषण नियंत्रण को लेकर नवनिर्माण गतिविधियों पर सख्त निगरानी — 103 प्रकरणों का निस्तारण
आज दिनांक 30 जुलाई 2025 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में नगर क्षेत्र में हो रहे नवनिर्माण कार्यों से उत्पन्न वायु प्रदूषण की रोकथाम एवं नियंत्रण को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
स्मार्ट सिटी 311, नगर निगम द्वारा चिन्हित 426 निर्माण प्रकरणों में से 103 प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किया जा चुका है। शेष प्रकरणों पर नियमित जांच एवं कार्रवाई जारी है।
उपाध्यक्ष महोदय ने विशेष रूप से निर्देशित किया कि निर्माणाधीन भवनों पर “ग्रीन नेट” (ग्रीन पर्दा) का अनिवार्य रूप से प्रयोग किया जाए, ताकि निर्माण स्थलों से उड़ने वाली धूल एवं कण (PM 2.5 / PM 10) को नियंत्रित किया जा सके। इससे शहरी वायु गुणवत्ता को बेहतर बनाए रखने में मदद मिलेगी।
बैठक में सचिव डॉ वेद प्रकाश मिश्रा, अपर सचिव गुणाकेश शर्मा, नगर नियोजक प्रभात कुमार, एवं समस्त जोन के जोनल अधिकारी उपस्थित रहे।