Latest Announcement
ट्रांसपोर्ट नगर योजना के विकास कार्य पर वाराणसी विकास प्राधिकरण की बैठक आयोजित

वाराणसी विकास प्राधिकरण

 

प्रेस विज्ञप्ति

 

ट्रांसपोर्ट नगर योजना के विकास कार्य पर वाराणसी विकास प्राधिकरण की बैठक आयोजित

आज दिनांक 21 जनवरी, 2025 को वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी में ट्रांसपोर्ट नगर योजना के विकास कार्यों के संदर्भ में उपाध्यक्ष महोदय की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक की गयी। इसमें भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आई0आई0टी0) बीएचयू के विशेषज्ञों के साथ परियोजना की योजना पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सिवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी), फायर फाइटिंग टैंक, ईटीपी, ओवर हेड टैंक (ओएचटी), रेन वाटर रिचार्जिंग सिस्टम, भूमिगत इलेक्ट्रिक वायरिंग, और अन्य सुविधाओं को भौतिक स्वरूप देने पर विचार-विमर्श हुआ। इन सभी परियोजनाओं को उच्चतम तकनीकी मानकों के साथ विकसित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में वी.डी.ए. की ओर से सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा, अपर सचिव गुड़ाकेश शर्मा, नगर नियोजक प्रभात कुमार, और आर्किटेक्ट गोविंद श्रीवास्तव उपस्थित रहे। आईटी बीएचयू की टीम की ओर से प्रोफेसर बिंद कुमार और प्रोफेसर प्रभात कुमार ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य ट्रांसपोर्ट नगर योजना को एक सुसंगठित और अत्याधुनिक मॉडल के रूप में विकसित करना है, इसमें जल संरक्षण के लिए रेन वाटर रिचार्जिंग सिस्टम, अग्नि सुरक्षा के लिए फायर फाइटिंग टैंक और पर्यावरण अनुकूल हेतु सिवेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना प्राथमिकता के रूप में तय की गई है। साथ ही, परियोजना के तहत भूमिगत इलेक्ट्रिक वायरिंग की योजना भी शामिल है, जिससे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुरक्षित और आधुनिक होगी। अध्यक्षता कर रहे उपाध्यक्ष महोदय ने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर योजना के माध्यम से वाराणसी में बुनियादी ढांचे का विकास होगा और यह क्षेत्र औद्योगिक और आर्थिक गतिविधियों के लिए एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा। आई0आई0टी0 बीएचयू के विशेषज्ञों ने परियोजना की तकनीकी और संरचनात्मक पहलुओं पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

Gallery and Images