Latest Announcement
सार्वजनिक परिवहन प्रणाली में सुधार एवं संवर्धन हेतु वाराणसी विकास प्राधिकरण करेगा 50 स्मार्ट बस शेल्टर्स का निर्माण

सार्वजनिक परिवहन प्रणाली में सुधार एवं संवर्धन हेतु वाराणसी विकास प्राधिकरण करेगा 50 स्मार्ट बस शेल्टर्स का निर्माण

वाराणसी विकास प्राधिकरण एवं वाराणसी नगर निगम, वाराणसी शहर में आधारभूत बाह्य संसाधनों एवं अवस्थापना सुविधाओं को बढ़ाने और सार्वजनिक परिवहन सुविधाओं में व्यापक सुधार तथा संवर्धन हेतु शहर भर में आधुनिक बस शेल्टरों की स्थापना हेतु विभिन्न शहरी स्थानीय आवश्यकताओं को समायोजित करते हुये उपयुक्त स्थल चयन, डिजाइन एवं अन्य कार्यवाहियां की जा रही है। इस संबंध में पूर्व में वाराणसी शहर के व्यापक सर्वेक्षण और मूल्यांकन में वाराणसी जनपद में विभिन्न स्थलों पर बस शेल्टरों की स्थापना और क्रियान्वयन कार्यान्वयन के प्रारंभिक चरण के लिये 50 स्थानों का चयन करते हुये वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा बस शेल्टरों के लिये चयनित किये गये विभिन्न डिज़ाइन मॉड्यूल को नगर निगम वाराणसी द्वारा स्थानवार चयन किया गया है। इन बस शेलटर्स की संचालन एवं प्रबंधन की लागत डिजिटल एवं फिक्स विज्ञापन प्रदर्शित करके की जाएगी। परियोजना हेतु अवस्थापना मद से 12 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गयी है।

उपरोक्त कार्य की अद्यतन प्रगति समीक्षा आज दिनांक 29.07.2025 को उपाध्यक्ष महोदय द्वारा की गयी। जिनमे स्थलवार चिन्हित माड्यूल में उपलब्ध सुविधाओं एवं कार्ययोजना के विषय में विस्तृत विचार विमर्श किया गया, बैठक में परियोजना से संबन्धित अधिकारियों के अतिरिक्त तकनीकी परामर्शदाता संस्था मे ई&वाई उपस्थित रहे ।

 

स्थापित किये जा रहे बस शेल्टर्स में निम्नलिखित सुविधायें प्रविधानित की जा अरही है-

यात्री-केंद्रित डिज़ाइन

* आरामदायक प्रतीक्षा के लिए एर्गोनॉमिक शेल्टर सीट मॉड्यूल

* कुशल यात्री प्रवाह के लिए स्पष्ट रूप से सीमांकित आंतरिक (आश्रय) और बाहरी क्षेत्र

संरचनात्मक एवं निर्माण विशेषताएँ

* सुरक्षा और सौंदर्य के लिए मौसम-प्रतिरोधी छत और अच्छी तरह से एकीकृत छत।

* सुरक्षित आवागमन के लिए टिकाऊ, फिसलन-रोधी फर्श की सतह।

* निर्धारित सामग्री एवं निर्माण दिशानिर्देशों के अनुसार निर्मित, जो स्थायित्व और रखरखाव में आसानी सुनिश्चित करता है।

* ग्रीन एनर्जी - सोलर पैनलयुक्त

सूचना और नेविगेशन

* बस सूचना पैनल जो बस मार्गों और समय-सारिणी को प्रदर्शित करेगा

* डिजिटल एलईडी बोर्ड जो वास्तविक समय में बस आगमन/प्रस्थान अपडेट दिखायेगा

* रास्ता खोजने और दिशा-निर्देशन के लिए वाराणसी शहर का मानचित्र

सुरक्षा और निगरानी

* चौबीसों घंटे निगरानी और यात्री सुरक्षा के लिए उच्च-रिज़ॉल्यूशन वाला सीसीटीवी कैमरा

कनेक्टिविटी और उपयोगिताएँ

* सार्वजनिक इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए वाई-फ़ाई/हॉटस्पॉट एक्सेस

* फ़ोन और छोटे उपकरणों को चार्ज करने के लिए चार्जिंग सॉकेट

स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन

* स्वच्छता बनाए रखने के लिए व्यवस्थित तथा नियोजित तरीके से रखे हुये कूड़ेदान

 

बस शेल्टर्स हेतु चिन्हित स्थल निम्नवत है :-

1- लंका बीएचयू 2- रविदास घाट 3- लंका नियर पहलवान लस्सी 4- रवीद्रपुरी पार्क-1 5- रवीद्रपुरी पार्क-2 6- रवीद्रपुरी चौराहा-1 7- रवीद्रपुरी चौराहा-2 8- किनाराम आश्रम, ब्राडवे होटल 9- भेलूपुर क्रासिंग 10- संकुलधारा पॉण्ड 11- जल कल विभाग 12- रथयात्रा स्कवायर 13- कुबेर काम्प्लेक्स नियर रथयात्रा 14- वाराणसी नगर निगम -1 15- वाराणसी नगर निगम -2 16- सम्पूर्णानन्द सपोर्ट काम्प्लेक्स 17- काशीविद्यापीठ रोप-वे स्टेशन 18- काशी विद्यापीठ-1 19- कैंट बस स्टाप 20- कैंट अंडरपास, राजा बाजार रोड 21- चौकाघाट, अंधरापुल 22- तेलियाबाग क्रासिंग-1 23- तेलियाबाग क्रासिंग-2 24- लहुराबीर क्रासिंग नियर क्वींस इंटर कालेज 25- आर्य इंटर कालेज, लहुराबीर 26- गिरिजा घर क्रासिंग 27- मकबूल आलम रोड-1 28- मकबूल आलम रोड-2 29- पुलिस लाइन चौराहा 30- जेपी मेहता-1 31- जेपी मेहता-2 32- भोजुबीर-1 33- भोजुबीर-2 34- भोजुबीर-3 35- महाराणा प्रताप चौक-1 36- महाराणा प्रताप चौक-2 37- शिवपुर-1 38- शिवपुर-2 39- भेल 40- हरहुआ क्रासिंग-1 41- हरहुआ क्रासिंग-2 42- संचेतना एयर पोर्ट रोड-1 43- संचेतना एयर पोर्ट रोड-2 44- पहड़िया मंडी-1 45- पहड़िया मंडी-2 46- शिव सर्जिकल हास्पिटल-1 47- शिव सर्जिकल हास्पिटल-2 48- मवईया पोखरा-1 49- मवईया पोखरा-2 50- जवाहर लाल नेहरू काम्प्लेक्स

Gallery and Images