सीमा विस्तार उपरांत रेट्रो रेफ्लेक्टिव बोर्ड स्थापना कार्य में प्रगति
वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी
प्रेस-विज्ञप्ति
सीमा विस्तार उपरांत रेट्रो रेफ्लेक्टिव बोर्ड स्थापना कार्य में प्रगति
वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा सीमा विस्तार के उपरांत विभिन्न प्रमुख मार्गों पर रेट्रो रेफ्लेक्टिव बोर्डों की स्थापना का कार्य किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य प्राधिकरण क्षेत्र की स्पष्ट पहचान सुनिश्चित करना एवं आगंतुकों को उचित मार्गदर्शन प्रदान करना है।
इस कार्य के अंतर्गत कुल 05 रेट्रो रेफ्लेक्टिव बोर्ड लगाए जाने थे, जिनमें से 04 बोर्डों के स्थापना का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। पूर्व में निम्नलिखित दो स्थानों पर बोर्ड लगाए जा चुके थे:
🔸 भदोही रोड पर (6X100 फीट)
🔸 प्रयागराज रोड पर (6X120 फीट)
इसके पश्चात वर्तमान में दो अन्य स्थानों पर बोर्ड स्थापित किए गए:
🔸 चंदौली रोड पर (6X120 फीट)
🔸 मिर्जापुर रोड पर (6X100 फीट)
प्रत्येक बोर्ड पर, प्राधिकरण सीमा में प्रवेश करते समय "वाराणसी विकास प्राधिकरण क्षेत्र में आपका स्वागत है", तथा सीमा से बाहर जाते समय "वाराणसी विकास प्राधिकरण क्षेत्र में आगमन के लिए धन्यवाद्" संदेश अंकित किया गया है।
इसके अतिरिक्त, चुनार रोड एवं सिन्धौरा रोड पर पूर्व में लगे साइन बोर्डों को शिफ्ट किया जा चुका है। वहीं, बाबतपुर और आजमगढ़ रोड पर फाउंडेशन एवं सईनेज स्थापना कार्य शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा।
यह पहल न केवल शहर की दृश्य पहचान को सुदृढ़ करती है, बल्कि यात्रियों एवं आगंतुकों के लिए दिशा-निर्देश को सहज एवं उपयोगी बनाती है।