Latest Announcement
ई-ऑक्शन के माध्यम से ट्रांसपोर्ट नगर योजना में दिनांक 26.06.2025 से दिनांक 09.07.2025 तक विज्ञापित ग्रुप हाउसिंग हेतु नियत दो भूखण्ड बी0ई0-7 एवं बी0ई0-5 का विक्रय

ई-ऑक्शन के माध्यम से ट्रांसपोर्ट नगर योजना में दिनांक 26.06.2025 से दिनांक 09.07.2025 तक विज्ञापित ग्रुप हाउसिंग हेतु नियत दो भूखण्ड बी0ई0-7 एवं बी0ई0-5 का विक्रय वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा किया गया

 

ई-ऑक्शन के माध्यम से ट्रांसपोर्ट नगर योजना में विज्ञापित ग्रुप हाउसिंग हेतु क्षेत्रफल 10224 वर्गमीटर के प्रथम भूखण्ड बी0ई0-7 को आरक्षित मूल्य रु. 28,52,49,600/- (रु. अठाइस करोड़ बावन लाख उनचास हज़ार छः सौ) के सापेक्ष उच्चतम बोली रु. 28,88,15,220/- (रु. अठाइस करोड़ अट्ठासी लाख पंद्रह हज़ार दो सौ बीस) पर मे. FLORIT CONSTRUCTION PVT LTD के पक्ष में विक्रय किया गया।

इसी प्रकार ई-ऑक्शन के माध्यम से विज्ञापित ग्रुप हाउसिंग हेतु क्षेत्रफल 7694 वर्गमीटर के द्वितीय भूखण्ड बी0ई0-5 को आरक्षित मूल्य रु. 21,46,62,600/- (रु. इक्कीस करोड़ छियालिस लाख बासठ हज़ार छः सौ) के सापेक्ष उच्चतम बोली रु. 21,78,82,542/- (रु. इक्कीस करोड़ अठहत्तर लाख बयासी हज़ार पाँच सौ बयालीस) पर मे. RAJPAL PROJECTS PVT LTD के पक्ष में विक्रय किया गया।  

ई-ऑक्शन के माध्यम से विज्ञापित ग्रुप हाउसिंग हेतु नियत भूखण्ड की फ्री होल्ड रजिस्ट्री की जायेगी एवं आवंटित भूखण्डों आवंटी द्वारा आवंटन की तिथि से 5 वर्षों तक किसी अन्य को विक्रय / अन्तरण / हस्तान्तरित नहीं किया जा सकेगा, किन्तु ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्टस के निर्माण कार्य के दौरान आवंटी द्वारा निर्मित फ्लैटों का विक्रय / हस्तान्तरण किसी अन्य व्यक्तियों / सस्थाओं को किया जा सकेगा।

 

इसके पूर्व में वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर योजना में अबतक 78 विभिन्न भू प्रयोगों के भूखंडों का विक्रय किया जा चुका है जिससे प्राधिकरण को 73.56 करोड़ की धनराशि प्राप्त हुयी है।  

 

ज्ञातत्व है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा मोहन सराय के निकट NH-2 से सटकर ट्रांसपोर्ट नगर योजना का विकास किया जा रहा है जिसका उद्देश्य एक सुव्यवस्थित और एकीकृत शहरी वातावरण बनाना है, जो आर्थिक विकास, सामाजिक सामंजस्य और पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा दे। आवश्यक सेवाओं, बुनियादी ढांचे और सुविधाओं को प्रदान करके, ट्रांसपोर्ट सिटी योजना क्षेत्र में परिवहन और वाणिज्यिक गतिविधियों के सुचारू संचालन की सुविधा प्रदान करते हुए निवासियों और आगंतुकों के जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाये ।