Latest Announcement
डी.आई.जी. कॉलोनी, खजुरी में अधिकारियों के आवासीय भवन के पुनर्निर्माण कार्य की हुई शुरुआत

डी.आई.जी. कॉलोनी, खजुरी में अधिकारियों के आवासीय भवन के पुनर्निर्माण कार्य की हुई शुरुआत

वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा डी.आई.जी. कॉलोनी, खजुरी, मक़बूल आलम रोड स्थित प्लॉट संख्या 58 पर अधिकारियों के लिए नवीन आवासीय भवन के निर्माण कार्य की शुरुआत कर दी गई है। इस कार्य को वाराणसी विकास प्राधिकरण की 132वीं बोर्ड बैठक में अनुमोदन प्राप्त हुआ था।

इस परियोजना के अंतर्गत पुराने भवन को ध्वस्त कर पुनः नवीन भवन (स्टिल्ट + 3 तल) का निर्माण किया जा रहा है। कुल अनुमोदित लागत ₹268.24 लाख है, जिसमें भवन निर्माण से संबंधित समस्त कार्य जैसे आर.सी.सी., फिनिशिंग, आंतरिक विद्युतीकरण, प्लंबिंग, फायर फाइटिंग, मशीन रूम आदि शामिल हैं।

निर्माण कार्य निर्धारित गुणवत्ता मानकों एवं तकनीकी दिशा-निर्देशों के अनुरूप किया जा रहा है। यह कार्य आगामी 18 माह में पूर्ण किए जाने का लक्ष्य है।

Gallery and Images