आज दिनांक 31/07/2025 को चतुर्थ श्रेणी के सेवानिवृत्त कर्मचारियों — श्री संतोष यादव, श्री रमेश शर्मा एवं श्री श्याम नारायण सिंह — के सम्मान में विदाई
आज दिनांक 31/07/2025 को वाराणसी विकास प्राधिकरण में चतुर्थ श्रेणी के सेवानिवृत्त कर्मचारियों — श्री संतोष यादव, श्री रमेश शर्मा एवं श्री श्याम नारायण सिंह — के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग द्वारा की गई तथा सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष महोदय द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को प्राधिकरण की सेवा यात्रा में उनके समर्पण, अनुशासन एवं कार्यनिष्ठा के लिए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
सचिव महोदय ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि ये कर्मचारी प्राधिकरण के लिए निष्ठा, सहयोग और समर्पण के प्रेरणास्रोत रहे हैं, जिनसे आने वाली पीढ़ी को सीख मिलेगी।
कार्यक्रम के अंत में सेवानिवृत्त कर्मियों को प्रतीक चिन्ह एवं उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया तथा उनके स्वस्थ एवं सुखद भविष्य की कामना की गई।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता श्री अरविन्द शर्मा, जोनल अधिकारी श्री शिवाजी मिश्रा, श्री सौरव देव प्रजाति, श्री श्रीप्रकाश, अधिष्ठान प्रभारी श्री अवधेश पाण्डेय, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री अभिषेक सिंह एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री अनिरुद्ध पाण्डेय सहित प्राधिकरण के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।