Latest Announcement
आज दिनांक 29.04.2025 को गंजारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के समीप बहुमंजिला पार्किंग और ट्रैफिक प्लान को लेकर महत्वपूर्ण बैठक

वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी

प्रेस-विज्ञप्ति

 

गंजारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के समीप बहुमंजिला पार्किंग और ट्रैफिक प्लान को लेकर महत्वपूर्ण  बैठक

 

आज  दिनांक 29.04.2025 को उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग  की अध्यक्षता में  वाराणसी रिंग रोड स्थित ग्राम गंजारी में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के समीप बहुमंजिला पार्किंग भवन के निर्माण और आने वाले समय में स्टेडियम के आयोजन दिवसों पर प्रभावी यातायात व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के उद्देश्य से संबंधित अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक की गयी

 

उक्त निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल), अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात), उपजिलाधिकारी राजातालाब तथा अधिशासी अभियंता (सीडी-1), लोक निर्माण विभाग, बैठक में भूमि चिन्हांकन की प्रक्रिया, पार्किंग के संभावित स्थानों, यातायात के वैकल्पिक मार्गों एवं नियमन व्यवस्था पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया, जिससे आगामी आयोजनों में आमजन को न्यूनतम असुविधा हो और यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बन सके।

 

बैठक के दौरान अपर सचिव गुडाकेश शर्मा, नगर नियोजक प्रभात कुमार

Gallery and Images