आज दिनांक 28/04/2025 कोउपाध्यक्ष महोदय द्वारा कैंट स्टेशन पर वी०डी०ए० द्वारा प्रस्तावित स्कल्पचर स्थापना हेतु भ्रमण"
वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी
प्रेस-विज्ञप्ति
उपाध्यक्ष महोदय द्वारा कैंट स्टेशन पर वी०डी०ए० द्वारा प्रस्तावित स्कल्पचर स्थापना हेतु भ्रमण"
आज दिनांक 28/04/2025 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग एवं स्टेशन डायरेक्टर श्री अर्पित गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से कैंट रेलवे स्टेशन का भ्रमण किया गया। भ्रमण का उद्देश्य स्टेशन परिसर में वी०डी०ए० द्वारा प्रस्तावित स्कल्पचर की स्थापना का अवलोकन करना था। प्लेटफॉर्म संख्या 9, प्लेटफॉर्म 4-5 एवं प्लेटफॉर्म 10-11 के बीच स्थित क्षेत्र, एंट्री गेट-1 एवं टिकट काउंटर के अंदर के भाग का भ्रमण किया गया। इन स्थलों पर कीर्ति स्तम्भ, स्टैंडिंग नंदी, वी फॉर वाराणसी, तथा स्तूपा जैसे स्कल्पचर की स्थापना का प्रस्ताव है।