Latest Announcement
आज दिनांक 26/07/2025 को उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग एवं सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर योजना के अंतर्गत विभिन्न स्थलों का विस्तृत निरीक्षण

ट्रांसपोर्ट नगर योजना का उपाध्यक्ष महोदय एवं सचिव महोदय द्वारा निरीक्षण एवं वृक्षारोपण

 

आज दिनांक 26/07/2025 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग एवं सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर योजना के अंतर्गत विभिन्न स्थलों का विस्तृत निरीक्षण किया गया एवं पर्यावरण संवर्धन की दिशा में वृक्षारोपण किया गया।

 

निरीक्षण के उपरांत उपाध्यक्ष महोदय द्वारा संबंधित अधिकारियों को निम्न निर्देश दिए किए गए—

 

* योजना में प्रवेश द्वार पर गार्ड रूम का निर्माण कराया जाए तथा पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएं ताकि सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

 

* रेलवे एवं एन.एच.ए.आई. से समन्वय स्थापित कर लंबित कार्यों को शीघ्र गति दी जाए।

 

* सम्पूर्ण क्षेत्र में स्थापित सी.सी.टी.वी. कैमरे 24 घंटे क्रियाशील अवस्था में रहने चाहिए, इसकी नियमित निगरानी की जाए।

 

* रिटेनिंग वॉल निर्माण कार्य को शीघ्र प्रारंभ करने हेतु ठोस कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

 

* ग्रीन बेल्ट क्षेत्र को चिन्हित कर वहां सघन वृक्षारोपण एवं हरित क्षेत्र का विकास किया जाए।

 

* प्राधिकरण की स्वामित्व वाली भूमि पर अवैध रूप से खेती कर रहे किसानों को तत्काल रोका जाये l

Gallery and Images