Latest Announcement
आज दिनांक 26/06/2025 को विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने किया जीआई पोल पर ऑल इन-वन सोलर लाइट स्थापना कार्य का शिलान्यास

पिण्डरा क्षेत्र में 1.41 करोड़ की लागत से होगी सौर ऊर्जा से मार्ग प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़

 

विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने किया जीआई पोल पर ऑल इन-वन सोलर लाइट स्थापना कार्य का शिलान्यास

 

वाराणसी विकास प्राधिकरण की योजना के अंतर्गत बसनी और पिण्डरा में कुल 90 सोलर लाइटें होंगी स्थापित

 

वाराणसी विकास प्राधिकरण की ओर से क्षेत्रीय आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण एवं हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम के तहत पिण्डरा क्षेत्र में जीआई पोल पर ऑल इन-वन सोलर लाइट से सुसज्जित मार्ग प्रकाश व्यवस्था के कार्य का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पिण्डरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने बसनी एवं पिण्डरा क्षेत्र में प्रस्तावित सौर लाइट परियोजना का विधिवत शिलान्यास किया।

 

विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने बताया कि वाराणसी विकास प्राधिकरण की इस विशेष योजना के अंतर्गत बसनी मार्केट क्षेत्र में लगभग 800 मीटर की दूरी पर 100 वॉट क्षमता वाली 30 ऑल इन-वन सोलर लाइटों की स्थापना की जाएगी, जिसकी लागत ₹47.02 लाख निर्धारित है। वहीं, पिण्डरा क्षेत्र में लगभग 3.2 किलोमीटर लंबे मार्ग पर 100 वॉट की 60 सोलर लाइटें लगाई जाएंगी, जिन पर ₹94.51 लाख की लागत आएगी। इस प्रकार कुल 90 सौर लाइटों की स्थापना पर लगभग ₹1.41 करोड़ का व्यय प्रस्तावित है। यह परियोजना न केवल रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ करेगी बल्कि पर्यावरणीय संरक्षण की दिशा में एक सशक्त पहल भी सिद्ध होगी।

 

शिलान्यास के दौरान वाराणसी विकास प्राधिकरण की ओर से अपर सचिव श्री गुड़ाकेश शर्मा, अधिशासी अभियंता श्री सत्य प्रकाश वर्मा, सहायक अभियंता श्री लाला सतीश सुमन सहित तकनीकी अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही।

 

वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा क्रियान्वित यह योजना स्थानीय विकास की दृष्टि से एक मील का पत्थर साबित होगी। इससे पिण्डरा एवं बसनी क्षेत्र में रात्रि के समय सुरक्षा में सुधार होगा और नागरिकों को आवागमन में अधिक सुविधा प्राप्त होगी।

Gallery and Images