Latest Announcement
आज दिनांक 24-12-2024 को उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में खाद एवं रसद विभाग के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी

प्रेस-विज्ञप्ति

केपीआई वायोलेशन पर ठेकेदारों पर होगा भारी जुर्मानाl

आज दिनांक 24-12-2024 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं संभागीय खाद्य नियंत्रक (मंडल) श्री पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में मंगलवार को प्राधिकरण सभागार में खाद एवं रसद विभाग के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इसमें वाराणसी, चंदौली, जौनपुर और गाजीपुर जनपदों के ठेकेदारों द्वारा उपलब्ध कराए गए छोटे वाहनों और रूटचार्ट की स्थिति पर चर्चा हुई।

बैठक में केपीआई वायोलेशन (रेड फ्लैग, इन-रूट स्टॉपेज, रूट डेविएशन, फोर्स क्लोजर, अनऑथराइज्ड लोकेशन) की स्थिति पर गहन समीक्षा की गई। जौनपुर और गाजीपुर जनपदों में केपीआई वायोलेशन की स्थिति खराब पाए जाने पर उपाध्यक्ष ने नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रतिदिन वायोलेशन की विस्तृत रिपोर्ट केएमएल फाइल के साथ प्रस्तुत की जाए, जिसमें वायोलेशन का कारण, संबंधित जनपद और ठेकेदार का नाम स्पष्ट रूप से उल्लिखित हो। श्री पुलकित  गर्ग ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि वायोलेशन के मामलों में ठेकेदारों पर भारी जुर्माना लगभग 500-2000 तक लगाया जाएगा। संबंधित डीएफएमओ को निर्देशित किया गया कि वायोलेशन की रोकथाम सुनिश्चित करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में आरएमओ प्रदीप कुमार कुशवाहा, डीसी फूड राजन गोयल, डीएसओ, तथा सभी संबंधित जनपदों के ठेकेदार उपस्थित रहे।