आज दिनांक 17-12-2024 को उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग द्वारा जंक्शन इंप्रूवमेंट में चौराहे का सौंदर्यीकरण तथा स्ट्रक्चर रखे जाने के कार्यो की समीक्षा की गईl
वाराणसी विकास प्राधिकरण,वाराणसी
प्रेस-विज्ञप्ति
आज दिनांक 17-12-2024 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग द्वारा शहर के जंक्शन इंप्रूवमेंट में चौराहे का सौंदर्यीकरण तथा स्ट्रक्चर रखे जाने के कार्यो की समीक्षा की गईl समीक्षा में निर्देशित किया गया कि महाकुंभ के दृष्टिगत 13 जनवरी 2025 के पूर्व प्रयागराज व वाराणसी को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण जंक्शन पर स्ट्रक्चर रखे जाने का कार्य पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करेंl यह भी निर्देशित किया गया कि ऐसे सभी चौराहे का बिफोर व आफ्टर स्लाइड भी तैयार किया जाए, जिसे यह स्पष्ट हो सके की कार्य करने से पूर्व तथा कार्य करने की स्थिति में कितना गुणवत्तापूर्वक परिवर्तन हुआ हैl
इसके साथ ही शहर के महत्वपूर्ण स्थलों पर सौंदर्यीकरण के कार्य की समीक्षा की गई तथा निर्देशित किया गया कि समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्वक तरीके से कार्य पूर्ण कराया जाएl
बैठक के दौरान वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव वेद प्रकाश मिश्रा, अपर सचिव गुडाकेश शर्मा, अधीक्षण अभियन्ता अजय पवार, नगर नियोजक प्रभात कुमार, अधिशासी अभियन्ता अरविन्द कुमार शर्मा व अन्य मौजूद रहे