Latest Announcement
आज दिनांक 10.10.2024 को उपाध्यक्ष महोदय द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारिय व कर्मचारीयों को कम्पयूटर, लैपटाप, स्कैनर आदि का वितरण किया गया।

वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी

प्रेस-विज्ञप्ति

वाराणसी विकास प्राधिकरण ने ई-ऑफिस पर ई- फाइल / ई-रिसीट का व्यवहरण करने में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया

आज दिनांक 10.10.2024 वाराणसी विकास प्राधिकरण ने ई-ऑफिस पर ई- फाइल / ई-रिसीट का व्यवहरण करने में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया जहॉ सभी पत्रावली का संचालन पूर्ण रूप से ई आफिस के माध्यम से किया जा रहा है। जिसके सम्बन्ध में उपाध्यक्ष महोदय द्वारा आज  विभिन्न विभागों के अधिकारिय व कर्मचारीयों को कम्पयूटर, लैपटाप, स्कैनर आदि का वितरण किया गया।  ई-ऑफिस यह एक सरलीकृत, उत्तरदायी, प्रभावी, जवाबदेह और पारदर्शी कार्यप्रणाली प्राप्त करने का एक माध्यम है तथा ई-ऑफिस की गति और दक्षता विभागों को सूचित और त्वरित निर्णय लेने में सहायता करती है। इससे सिस्टम के ज़रिये जहाँ सरकारी काम में वक्त की बचत होगी, वहीं सरकारी काम में पारदर्शिता आएगी।*