आज दिनांक 01/05/2025 को उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग द्वारा जोन-05 कार्यालय, रामनगर-मुगलसराय का औचक निरीक्षण
वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी
प्रेस-विज्ञप्ति
वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष द्वारा जोन-05 कार्यालय रामनगर-मुगलसराय का औचक निरीक्षण
आज दिनांक 01/05/2025 को वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) के उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग द्वारा जोन-05 कार्यालय, रामनगर-मुगलसराय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई तथा कर्मचारियों की कार्यप्रणाली का अवलोकन किया गया।
निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष महोदय ने पत्रावलियों को निर्धारित क्रम में न रखने एवं फाइलों में सुनवाई की तिथि अंकित न होने पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कार्यालयीय कार्यों में अधिक अनुशासन एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त उपस्थिति रजिस्टर की जांच की गई तथा उपस्थित कर्मचारियों से उनका परिचय एवं कार्य से संबंधित जानकारी प्राप्त की गई।
उपाध्यक्ष महोदय ने कार्यालय परिसर की स्थिति पर भी ध्यान देते हुए साफ-सफाई बनाए रखने और कार्यालय भवन पर स्पष्ट रूप से 'जोन कार्यालय' का नाम प्रदर्शित करने तथा यह भी निर्देशित किया कि कार्यालय भवन का रेनोवेशन (पुनर्निर्माण/संवर्द्धन) कार्य यथाशीघ्र प्रारंभ किया जाए, जिससे कार्य करने का वातावरण बेहतर हो सके। साथ ही, आगंतुकों की सुविधा हेतु एक प्रतीक्षालय (वेटिंग एरिया) बनाए जाने के भी निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान अवर अभियंता, रामनगर-मुगलसराय भी मौके पर उपस्थित रहे।