Latest Announcement
आज दिनांक 01.05.2025 को आई0जी0आर0एस0 के संदर्भ में अपर सचिव/प्रभारी अधिकारी आई0जी0आर0एस0 परमानन्द यादव द्वारा समीक्षा बैठक

वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी

 

प्रेस-विज्ञप्ति

 

आज दिनांक 01.05.2025 को आई0जी0आर0एस0 संदर्भ के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु अनुभागीय अधिकारी एवं जोनल अधिकारी तथा संबंधित कर्मचारीगण के साथ प्राधिकरण सभागार में अपर सचिव/प्रभारी अधिकारी आई0जी0आर0एस0 परमानन्द यादव द्वारा समीक्षा बैठक की गई ।

 सम्बन्घित अधिकारी/जोनल अधिकारी एवं कर्मचारीगण को आई0जी0आर0एस0 संदर्भों का नियत दिनांक से 07 दिवस पूर्व निस्तारण रिपोर्ट नियत प्रारूप पर उपलब्ध करने हेतु निर्देश दिया गया।  

 निर्देश दिया गया कि जिन प्रकरणों में स्थलीय जांच की जाती है उनमें स्थलीय जांच के समय का फोटोग्राफ निस्तारण रिपोर्ट के साथ अनिवार्य रूप से संलग्न किया जाय।

 स्थलीय जांच के दौरान शिकायतकर्ता से भी वार्ता करके प्रकरण में प्रभावी कार्यवाही की जाए एवं सम्पूर्ण विवरण रिपोर्ट में दर्ज किया जाय।

 नियत समयावधि के अन्दर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण रिपोर्ट न प्रस्तुत करने वाले कार्मिकों के विरूद्ध कार्यवाही की चेतावनी दी गयी। समीक्षा बैठक के दौरान सम्पत्ति अनुभाग की एक निस्तारण रिपार्ट सही नहीं पायी गयी, जिसके संदर्भ में प्रभारी अधिकारी सम्पत्ति को पुनः समुचित निस्तारण कराने एवं दोषी सम्बन्धित कार्मिक का दायित्व निर्धारण हेतु नोटिस जारी किया गया। नियत समयावधि के अन्दर सर्वाधिक 08 प्रकरणों में निस्तारण रिपोर्ट न उपलब्ध कराने वाले जोन-01 (शिवपुर एवं सिकरौल) के जोनल अधिकारी को 03 दिन में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु नोटिस जारी की गयी। जोन-03  (चेतगंज) के अवर अभियन्ता द्वारा एक प्रकरण में गतल एवं भ्रामक रिपोर्ट दी गयी थी, जिसके सन्दर्भ में उन्हे 03 दिवस में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु नोटिस जारी किया गया।

Gallery and Images