Latest Announcement
27 सितंबर 2024 को उपाध्यक्ष महोदय द्वारा रामनगर किले के सामने गंगा ब्रिज और मार्ग के सुदृढ़ीकरण, सौंदर्यीकरण, और वेडिंग जोन आदि के बैठक की गई।

वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी

प्रेस.विज्ञप्ति

रामनगर किले के सामने गंगा ब्रिज और मार्ग के सुदृढ़ीकरण-सौंदर्यीकरण पर विस्तृत योजना

 27 सितंबर 2024 को वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) के उपाध्यक्ष श्री पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में विकास प्राधिकरण सभागार में रामनगर किले के सामने गंगा ब्रिज और रामनगर किले के मार्ग के सुदृढ़ीकरण, सौंदर्यीकरण, और वेडिंग जोन आदि के निर्माण से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में इस परियोजना पर विस्तार से चर्चा की गई, जिसका उद्देश्य क्षेत्र का समग्र विकास और सौंदर्यीकरण सुनिश्चित करना है।

प्रस्तुतीकरण और प्रस्ताव:

बैठक में ईवाई संस्था (इर्न्स्ट एंड यंग) द्वारा परियोजना की स्थलीय स्थिति का प्रस्तुतीकरण किया गया। प्रस्तुतीकरण में रामनगर किले के सामने स्थित गंगा ब्रिज के साथ-साथ मार्ग के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव रखा गया। इस परियोजना के तहत मार्ग के साथ डिवाइडर बनाए जाने का भी प्रस्ताव है, जिससे ट्रैफिक को सुगम बनाने और दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा, वेडिंग जोन और पाथवे (पैदल मार्ग) तैयार करने का प्रस्ताव भी पेश किया गया, जिससे आगंतुकों और स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।

भूमि स्वामित्व और राजस्व अभिलेखों की जानकारी:

उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने एसडीएम सदर को निर्देश दिया कि वे राजस्व अभिलेखों की समीक्षा कर मार्ग की चौड़ाई और स्वामित्व से संबंधित सभी जानकारी शीघ्र उपलब्ध कराएं। बैठक में मार्ग के सम्मुख उपलब्ध भूमि और स्वामित्व की सटीक जानकारी प्राप्त करने के महत्व पर जोर दिया गया, ताकि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की बाधा न आए। यह जानकारी विकास कार्यों के लिए आधारभूत होगी, जिससे परियोजना की योजना में संभावित संशोधनों पर भी विचार किया जा सकेगा।

विस्तृत सौंदर्यीकरण योजना:

बैठक के दौरान गंगा ब्रिज और किले के मार्ग के सौंदर्यीकरण से जुड़ी अन्य पहलुओं पर भी चर्चा की गई। प्रस्तावित सौंदर्यीकरण योजना में हरियाली के संवर्धन के साथ-साथ पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए आधुनिक अवसंरचना का निर्माण शामिल है। इसके अलावा, वेडिंग जोन की योजना को भी बड़े महत्व के रूप में देखा जा रहा है, जो न केवल स्थानीय लोगों के लिए एक सांस्कृतिक स्थल बनेगा, बल्कि पर्यटकों के लिए एक आकर्षक केंद्र भी होगा। यह जोन भविष्य में शहर की पर्यटन नीति का महत्वपूर्ण हिस्सा बन सकता है।

बैठक  के दौरान अधिकारियों के साथ-साथ विकास प्राधिकरण के अपर सचिव गुडाकेश शर्मा,  निधि वाजपेयी और डूडा से जुड़ी टीम के सदस्यों ने भी भाग लिया।